टीवी एक्टर राहुल दीक्षित ने की आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर
बॉलीवुड हो या टेलीविजन की दुनिया, यहां हर कोई अपना नाम रोशन करने की चाह लेकर आता है. लेकिन इस चकाचौंध में हर किसी का सितारा नहीं चमक पाता है. किसी को शोहरत मिलती है तो कोई गुमनाम हो जाता है.
बॉलीवुड हो या टेलीविजन की दुनिया, यहां हर कोई अपना नाम रोशन करने की चाह लेकर आता है. लेकिन इस चकाचौंध में हर किसी का सितारा नहीं चमक पाता है. किसी को शोहरत मिलती है तो कोई गुमनाम हो जाता है. लेकिन कुछ ऐसे भी स्ट्रगलर होते हैं जो ऐसी राह चुन लेते हैं जो बेहद खौफनाक होती है. एक ऐसा ही मामला फिर से आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आया है. बुधवार सुबह टीवी एक्टर राहुल दीक्षित (Rahul Dixit) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली.
बताया जा रहा है कि राहुल की उम्र महज 28 साल थी. अभी तक आत्महत्या की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है और इस मामले की जांच जारी है.
बता दें कि इससे पहले भी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने आत्महत्या की है. टीवी शो 'बालिका वधु' की मुख्य अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने भी सुसाइड की थी. खबरों की माने तो वह अपनी निजी जिंदगी से परेशान थी. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने भी आत्महत्या की थी. बताया जाता है कि सूरज पंचोली के साथ अपने रिश्ते की वजह से वह काफी परेशान थी. साल 2017 में असमिया फिल्मों की एक्ट्रेस और सिंगर बिदिशा बेजबरुआ ने भी संदिग्ध हालात में खुदकुशी कर ली थी.