कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा 28 लाख के पार जा चुका है. इस महामारी से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना के असर से फिल्म इंडस्ट्री भी नहीं बची है. ऐसे में अब खबर है कि टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra) की मां का भी निधन हो गया. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी है. एक्टर ने बताया कि उनकी मां पिछले 3 साल से कैंसर से जंग लड़ रही थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते उनके पैरेंट्स पिछले कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिसकी जानकारी भी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिये की दी थी.
गौरव चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि पहली फोटो 1 साल पुरानी हैं. 3 साल के कैंसर संग जंग के बावजूद उनकी एनर्जी पूरे कमरे में दिखाई देती थी, वो हमेशा से सबको इंस्पायर्ड करती रही हैं. एक टीचर की तरह...एक प्रिंसिपल की तरह...वो मेरी ताकत रही... मेरी सोर्स...मेरी मां सबसे मजबूत. वो हमें कल छोड़कर चली है. एक दूसरी दुनिया में भी वो सबको अपना फैन बना लेंगी. आपका कान्हा.
आपको बता दे कि गौरव चोपड़ा टीवी के एक जानेमाने कलाकार हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली शो उतरन से. इसके अलावा वो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं.