Gaurav Chopra's Father Passes Away: टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा पर ग़मों का मानो पहाड़ टूट पड़ा है. क्योंकि गौरव की मां की बाद उनके पिता का भी निधन हो गया है. दरअसल गौरव चोपड़ा की मां और पिता दोनों ही कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. जिसके बाद 19 अगस्त को उनकी मां का देहांत हो गया अब 29 अगस्त को गौरव के पिता भी दुनिया छोड़कर चले गए. जानकारी के मुताबिक एक्टर के पिता कोरोना संक्रमित थे. जिसके बाद उनका देहांत हो गया.
गौरव चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि श्री स्वतंत्र चोपड़ा मेरे हीरो, मेरे आदर्श, मेरी प्रेरणा. मुझे ये मानने में वक्त लगेगा कि लाखों में कोई उनके जैसा भी होगा क्या? मुझे नहीं लगाता.एक आदर्श इंसान, आदर्श बेटे , आदर्श भाई और एक ऐसे इंसान जिन्होंने परिवार को हर चीज से ऊपर लखा. एक आदर्श पिता.
Shri Swatantra Chopra
My Hero. My idol. My inspiration. .
Will I ever manage to be a millionth of a man that he was ?
Don't think so..
The ideal man , the ideal son,the ideal brother, a man who always put family above EVERYTHING else.
An ideal father .. pic.twitter.com/TtQJ5CXPuf
— Gaurav Chopra (@gauravchopraa) August 31, 2020
इसके आगे भी गौरव चोपड़ा ने पिता को लेकर एक बाद एक कई ट्वीट किए.
it took me 25 years to even come to terms with the fact that all fathers are not like him.. That he was special .. I was blessed..and as his son that's the legacy I have inherited...loved and respected so so much more than I ever will..a celebrity in its true terms.
— Gaurav Chopra (@gauravchopraa) August 31, 2020
इससे पहले जब गौरव चोपड़ा की मां का निधन हुआ तब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि पहली फोटो 1 साल पुरानी हैं. 3 साल के कैंसर संग जंग के बावजूद उनकी एनर्जी पूरे कमरे में दिखाई देती थी, वो हमेशा से सबको इंस्पायर्ड करती रही हैं. एक टीचर की तरह...एक प्रिंसिपल की तरह...वो मेरी ताकत रही... मेरी सोर्स...मेरी मां सबसे मजबूत. वो हमें कल छोड़कर चली है. एक दूसरी दुनिया में भी वो सबको अपना फैन बना लेंगी. आपका कान्हा.