बचपन में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कर 1 करोड़ जीतने वाले रवि मोहन सैनी, आज बन चुके हैं आईपीएस ऑफिसर
रवि मोहन सैनी और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े परदे पर ही नहीं बल्कि छोटे परदे के भी बेताज बादशाह है. उनका लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोडपति' (Kaun Banega Crorepati) को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते है. इस शो में हॉट सीट पर बैठनेवाले प्रतियोगिता को एक नई पहचान मिलती है. इस शो ने 2001 में 'बच्चों के लिए 'कौन बनेगा करोडपति जूनियर' शुरू किया था. इस शो के एक कंटेस्ट रवि मोहन सैनी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में हॉट सिट पर बैठकर सभी सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए का खिताब जीता था. अब  वो बच्चा डॉ.रवि मोहन सैनी (Dr. Ravi Mohan Saini) आईपीएस बनकर अपनी पहली पोस्टिंग ले चूका है.

डॉ. रवि मोहन सैनी ने 2014 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर वो गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने. रवि ने एमबीबीएस की पढ़ाई करते हुए यूपीएस की परीक्षा पास की थी. 33 साल की उम्र में ही उन्होंने पोरबंदर में आईपीएस ऑफिसर का ताबा लिया है. इस बात की पुष्टि आयपीएस असोसिएशन ने ट्विटर के माध्यम से दी उन्होंने ट्वीट में लिखा,"14 साल की उम्र ,में केबीसी में जीत हासिल की अब पोरबंदर में एसीपी बनकर कोविड 19 से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन का अनुपालन करवाना उनके हाथ में है." यह भी पढ़े: बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेस भी अमिताभ बच्चन की तरह बन सकती हैं कौन बनेगा करोड़पति की काबिल होस्ट, ये हैं उनके नाम

बता दें की, कौन बनेगा करोडपति सीजन 12 शुरू होनेवाला है. इस सीजन की रजिस्ट्रेशन इस महीने के शुरुवात में ही कर चुकी है. 22 मई तक इस शो की लास्ट रजिस्ट्रेशन डेट थी जो की अब बंद हो चुकी है. यह प्रोसेस लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन ही कर दी थी.