9 जुलाई को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हाथी की भूमिका में निभाने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का निधन हो गया था. हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई थी. 10 जुलाई को डॉक्टर हाथी का अंतिम संस्कार किया गया था और उनके शो के सभी कोस्टार्स उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. 46 साल की उम्र में डॉक्टर हाथी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इतनी उम्र
होने के बावजूद भी डॉक्टर हाथी अभी तक सिंगल थे. उन्होंने शादी नहीं की थी. अब उन्हीं के एक कोस्टार ने इसकी वजह का खुलासा किया है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नामक शो में चालू पांडे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दयाशंकर पांडे ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों डॉक्टर हाथी ने अभी तक शादी नहीं की थी. दयाशंकर पांडे ने कहा कि, "कवि कुमार आजाद अपने परिवार का काफी ध्यान रखते थे. वह अपने माता-पिता,भाई-भाभी के काफी करीब थे और सिर्फ उन्हीं के लिए जीते थे. इसलिए उन्होंने शादी न करने का निर्णय लिया था."
डॉक्टर हाथी का किरदार दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था. लोग उनके मजाकिया अंदाज को बेहद पसंद करते थे. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी का कहना है कि इस किरदार को खत्म नहीं किया जाएगा. जल्द ही डॉक्टर हाथी के रूप में हमें कोई और सितारा नजर आएंगा.
आपको बता दें कि इस शो के अलावा कवि कुमार आजाद कई फिल्मों में भी नजर आ चुके थे. उन्हें 'फंटूश' और 'मेला' जैसी फिल्मों में देखा गया था.