तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हिंदी को मुंबई की भाषा बताने पर हुआ विवाद, MNS की धमकी के बाद प्रोड्यूसर ने ट्वीट कर दी सफाई

मनसे चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने सबसे पहले ट्वीट करके इसका विरोध किया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि मुंबई की आम भाषा हिंदी नहीं बल्कि मराठी है.

अमय खोपकर और असित मोदी (Image Credit: ANI/Twitter)

सब टीवी (Sab TV) पर आने वाले नामी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक एपिसोड में हिंदी को मुंबई की भाषा बताने के विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद मनसे की चित्रपट सेना ने इसका पूरजोर विरोध किया है. मनसे चित्रपट सेना (MNS)के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने सबसे पहले ट्वीट करके इसका विरोध किया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि मुंबई की आम भाषा हिंदी नहीं बल्कि मराठी है. जिसके बाद अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने भी ट्वीट करके अपनी तरफ से सफाई दी हैं.

असित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मुंबई महाराष्ट्र में है और हमारे महाराष्ट्र की राजभाषा भाषा मराठी ही है. इस में कोई डाउट नहीं है. मैं भारतीय  हूँ . महाराष्ट्रियन हूँ और गुजराती भी हूँ. सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूँ. जय हिन्द.

जिसके बाद मेकर्स ने एक वीडियो भी जारी करके मामले पर सफाई दी.

आपको बता दे कि जैसे ही शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें ये कहा गया कि मुंबई की आम भाषा हिंदी है. उसे लेकर काफी बवाल खड़ा हो गया. जिसके बाद मनसे चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर नाराजगी जाहिर करते हुए मेकर्स हमला किया.

तो वहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को फोन पर भी इस बारे में माफ़ी मांगने पर जोर दिया गया. जिसके बाद अब असित मोदी ने ट्विटर के जरिये अपनी सफाई पेश की है.

Share Now

\