तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) उन एक्ट्रेस में से आती हैं जो अपनी बातें खुलकर रखने में भरोसा करती हैं. ऐसे में अब मुनमुन दत्ता ने खुद को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में बताया कि वो बचपन में यौन शोषण (Sexual Harassment) का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनके बगल में रहने वाले अंकल, बड़े कजिन और टीचर ने गलत नजर रहती थी.
एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो छोटी तब बगल के अंकल की गलत नजर रहती थी. वो हमेशा मौके की तलाश में रहते थे. इतना ही मुनमुन के मुताबिक उनके बड़े कजिन्स की भी निगाहें उनपर रहती थी. वो मुझे छूने की कोशिश करते थे कोई मेरे शरीर में बदलाव हो रहे थे. मेरे कोचिंग टीचर ने मेरी पेंट में हाथ डाल दिया था. जबकि उस टीचर को राखी बांधती थी.
मुनमुन अपनी बातचीत में बताती है कि उनके साथ ऐसी अनगिनत घटनाएं हुई थी जब वो छोटी थी. मुझे इन बातों की समझ भी नहीं थी ये मेरे साथ गलत हो रहा है. मुझे समझ नहीं आता कि माता-पिता इन बातों को क्यों नहीं समझ पाते कि उनके बच्चों के साथ गलत हो रहा है. लेकिन अब काफी बदलाव आ चुका है. अब मेरे साथ ऐसा करने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता है.