Super Dancer Chapter 4 के सेट शिल्पा शेट्टी हुई इमोशनल, वीडियो आया सामने
सुपर डांसर चैप्टर 4 का नया एपिसोड ग्रैंड पेरेंट्स स्पेशल है. जहां कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक गानों पर परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहे हैं. कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखने के बाद शो की जज गीता कपूर, अनुराग बसु और शिल्पा शेट्टी इमोशनल हो जाते हैं.
अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में शिल्पा ने अपने शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4की शूटिंग फिर शुरू की है. सेट पर शिल्पा की उपस्थिति ने मीडिया में काफी सुर्खियां बनाई. तो वहीं अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी तरह तरह के पोस्ट कर लोगों को अपने पॉजिटिव माइंड के बारे में रूबरू करवा रही है. ऐसे में अब सुपर डांसर चैप्टर 4 का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें एक बार फिर शिल्पा इमोशनल होती दिखाई दे रही है.
दरअसल सुपर डांसर चैप्टर 4 का नया एपिसोड ग्रैंड पेरेंट्स स्पेशल है. जहां कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक गानों पर परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहे हैं. कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखने के बाद शो की जज गीता कपूर, अनुराग बसु और शिल्पा शेट्टी इमोशनल हो जाते हैं. शिल्पा का यही वीडियो अब चर्चा में छाया हुआ है.
आपको बता दें कि इससे पहले शिल्पा ने कल देर रात एक पोस्ट किया था. जिसमें वह पॉजिटिव माइंड सेट की बातें करती दिखाई दी. शिल्पा के इस पोस्ट ने भी खूब सुर्खियां बटोरी.
वैसे हाल ही में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने भी दर्शकों का इंटरटेन करने के लिए बिग बॉस ओटीटी में एंट्री की है. जहां वह पिछले तीन हफ्तों से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. दरअसल राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने 3 हफ्ते की दूरी बना ली थी. लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर शूटिंग शुरू कर दी है.