Kapil Sharma से गुस्सा नहीं हो सकते हैं Sunil Grover, बताई इसकी वजह

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई नई नहीं है. ऑस्ट्रलिया से लौटते वक़्त प्लेन में हुए झगड़े के बाद से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच दरार आ गई. जिसके बाद से सुनील ने कपिल के साथ कभी काम नहीं किया.

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा (Image Credit: Facebook)

वेब सीरीज तांडव (Tandav) को लेकर बवाल मचा हुआ है. सीरीज में मौजूद कुछ सीन्स और डायलॉग को लेकर लोग खफा हैं और इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है. जबकि वहीं फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अपने इस वेब सीरीज के बारे में लगातार बातें कर रहें हैं और अपने किरदार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. प्रमोशन की इसी सिलसिले के दौरान अब सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को लेकर एक बयान दिया है. जिससे सुनने के बाद दोनों के बीच दोस्ती की खबरों को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो चुकी है.

बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने कहा है कि वो कपिल शर्मा से नाराज नहीं रह सकते. क्योंकि वो बेहद ही फनी है. सुनील ग्रोवर के इसी बयान के बाद माना जा रहा है कि दोनों के बीच फिर दोस्ती हो सकती है.

दरअसल कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई नई नहीं है. ऑस्ट्रलिया से लौटते वक़्त प्लेन में हुए झगड़े के बाद से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच दरार आ गई. जिसके बाद से सुनील ने कपिल के साथ कभी काम नहीं किया. हालांकि कपिल ने कई मौकों पर सुनील से माफी मांगी लेकिन उन्होंने हमेशा दूरी बनाए रखी. लेकिन अब सुनील का ये बयान फैंस के लिए किसी अच्छी खबर से कम नहीं हो सकता है.

Share Now

\