Dance Deewane 3: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) आज डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' के मंच पर पहुंचे जहां उन्होंने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) समेत वहां मौजूद सभी जजेस और प्रतिभागियों के साथ जमकर एन्जॉय किया. सिद्धार्थ यहां अपने हाल ही में रिलीज हुए शो 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' को प्रमोट करने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ एक हिट रोमांटिक सॉन्ग भी रिक्रिएट किया.
सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो फिल्म 'राम लखन' से जैकी श्रॉफ और डिंपल कपाड़िया के हिट सॉन्ग 'तेरा नाम लिया' को एक बार फिर अपने मजेदार अंदाज में रिक्रिएट करते दिखे. माधुरी को उनकी इस फिल्म के गाने को नए अंदाज में पेश करते देखना फैंस के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं था.
View this post on Instagram
वीडियो को देखने के बाद इसपर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कमेंट करते हुए लिखा, "वाऊ" और इसके साथ ही हार्ट इमोजी भी पोस्ट की. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग भी इसे पसंद कर रहे हैं.
सिद्धार्थ द्वारा पोस्ट किये गए इस वीडियो को कुछ ही घंटों में डेढ़ लाख से भी ज्यादा व्यूज प्राप्त हो चुके हैं. बात करें टीवी शो 'डांस दीवाने 3' की तो इसे राघव जुयाल होस्ट कर रहे हैं और इसे धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया जज कर रहे हैं.