'अंगूरी भाभी' ने थामा कांग्रेस का हाथ, फैन्स ने कहा- इस बार गलत पकड़े हैं
शिल्पा शिंदे (Photo Credits: Facebook)

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) अब राजनीति के मैदान में उतर चुकी हैं. मंगलवार को वह कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हो गई. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम और चरण सिंह सपरा ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर शिल्पा ने बताया कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) के रूप में देखना चाहती हैं. शिल्पा ने यह भी कहा कि वह कभी भी जात पात की राजनीति नहीं करेंगी. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के कांग्रेस में शामिल होने का भी स्वागत किया.

शिल्पा इस मौके पर काफी खुश नजर आईं. जहां शिल्पा के कुछ फैन्स उनके इस कदम से काफी खुश हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि, "इस बार गलत पकड़े हैं. मैं शिल्पा शिंदे का फैन हूं. लेकिन मैं कांग्रेस वाली शिल्पा शिंदे का समर्थन नहीं कर सकता क्योंकि ये मेरे प्रिंसिपल्स के खिलाफ है." शिल्पा के इस फैसले पर कई तरह के जोक्स भी बनाए गए.

यह भी पढ़ें:- विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए

आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे टीवी शो 'भाभी जी घर पर है' से लाइमलाइट में आई थी. उनका किरदार 'अंगूरी भाभी' ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस के घर में रहकर भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. वह इस शो की विजेता भी बनी थी. उन्होंने फिनाले में अभिनेत्री हिना खान को हराया था.