Sharad Malhotra Recovers From COVID-19: नागिन 5 एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कोविड-19 को दी मात, को-स्टार मोहित सहगल ने कहा- जल्द लौटकर आना
नागिन 5 फेम शरद मल्होत्रा कोरोना के चपेट में आ गए थे. शरद के बाद शो के डायरेक्टर रंजन कुमार सिंह भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. लेकिन अब शरद मल्होत्रा के फैंस के लिए खुशखबर है. शरद की कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गई हैं.
नागिन 5 फेम शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) कोरोना के चपेट में आ गए थे. शरद के बाद शो के डायरेक्टर रंजन कुमार सिंह भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. लेकिन अब शरद मल्होत्रा के फैंस के लिए खुशखबर है. शरद की कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गई हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैमिली और डॉक्टर्स का शुक्रियादा करते हुए लंबा पोस्ट शेयर कर अपनी कोविड टेस्ट निगेटिव आने की जानकारी दी.
शरद मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "निगेटिव शब्द सुनना कभी इतना मीठा नहीं लगा. मैं अपनी फैमिली को धन्यवाद देना चाहता हूं. खासकर मेरी पत्नी रिप्सी भाटिया को स्पेशल धन्यवाद देना चाहता हूं. रिप्सी ने बीमारी के दौरान मुझे बहुत प्यार और समर्थन दिया हैं. साथ ही मेरे चाहनेवाले, मेरे कलिक, मेरे दोस्त, डॉक्टर रियाज, बालाजी प्रोडक्शन, स्टाफ, मेरे घर के सदस्य, मेरे घर के कर्मचारी और मेरे सभी चाहनेवाले जिन्होंने मेरी जल्द से जल्द रिकवरी के प्रार्थना की हैं उन सभी को मेरा धन्यवाद. मैं कोविड -19 का भी शुक्रगुजार हूं. अगर मैं आइसोलेशन में नहीं होता तो मैं अपने आप को इतने अछे तरीके से पहचान नहीं पाता. मैं मेरे फैंस को भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे सेहत के लिए प्रार्थना की." यह भी पढ़े: Naagin 5: टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा को हुआ कोरोना, डॉक्टरों की सलाह पर हुए होम क्वारंटाइन
शरद के इस पोस्ट पर नागिन 5 के को स्टार मोहित सहगल (Mohit Sehgal) ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कमेंट्स कर अभिवादन करते हुए सेट पर जल्द से जल्द लौटने के लिए कहा. वहीं बात करे नागिन 5 की बात करें तो शरद की जगह कुछ समय तक धीरज धुपर ने शो में एंट्री ली. अब शरद के फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.