एक बार फिर छोटे परदे पर चलेगा शाहरुख खान का जादू, डीडी नेशनल पर दिखाया जाएगा ‘सर्कस’

शाहरुख पिछले कुछ समय से बड़े परदे से दूर चल रहे हैं. साल 2018 में आई उनकी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. जिसके बाद से ही उन्होंने अपने किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है.

शाहरुख खान (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लगे लॉक डाउन से लोग घरों पर रहने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में सरकारी चैनल डीडी नेशनल (DD National) लोगों के एंटरटेन का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता है. रामायण के बाद अब डीडी नेशनल पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के टीवी शो सर्कस (Circus) के रिपीट टेलीकास्ट की तैयारी कर ली गई है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है. यानी जो दर्शक शाहरुख के इस शो अब तक नहीं देख सके हैं उनके पास अब एक अच्छा मौका है. अपने फेवरेट स्टार के इस शो को देखने का.

डीडी नेशनल ने ट्वीट करके बताया कि शेखरन वापस आ रहा है. दोस्तों घर पर रहिए. आपके चहिते शाहरुख खान को सर्कस में देखिए. 28 मार्च को रात 8 बजे. यह भी पढ़े: Coronavirus Lockdown: रामायण का प्रसारण आज से शुरू, लॉकडाउन के बीच प्रकाश जावड़ेकर ने इस पौराणिक सीरियल को देखते हुए शेयर की तस्वीर

आपको बता दे कि 1989 में आया शो सर्कस काफी पसंद किया गया था. 19 एपिसोड के इस शो में शाहरुख खान शेखरन के किरदार में नजर आए थे.

वैसे शाहरुख पिछले कुछ समय से बड़े परदे से दूर चल रहे हैं. साल 2018 में आई उनकी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. जिसके बाद से ही उन्होंने अपने किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में शाहरुख को दोबारा टीवी पर देखना उनके फैन्स के लिए काफी दिलचस्प होगा.

Share Now

\