Bigg Boss 13: सलमान खान ने लगाई सिद्धार्थ शुक्ला की क्लास तो उन्हें रोकने आ गई बिग बॉस की टीम?
बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़े हर नए दिन के साथ बढ़ते जा रहे हैं. आज के एपिसोड में रश्मि और सिद्धार्थ एक दूसरे पर चाय फेंकते दिखाई दिए.
बिग बॉस (Bigg Boss 13) के घर में कल हुए जबरदस्त ड्रामे के बाद आज एक बार फिर जमकर लड़ाई देखने को मिलेगी. रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच चल रही खींचतान के चलते आज घर का माहौल जैसे रणभूमि में बदल जाएगा. नाराज रश्मि जहां सिद्धार्थ शुक्ला पर चाय का कप फेंकती है तो वहीं सिद्धार्थ भी उसी अंदाज में जवाब देते हैं. ऐसे में रश्मि का बचाव करने जैसे अरहान सामने आते हैं सिद्धार्थ शुक्ला उनकी शर्ट फाड़ देते हैं. घर में चल रहे इस पूरे ड्रामे को सलमान खान स्टेज से देख रहे होते हैं. ये सब कुछ बिग बॉस के कमिंग अप प्रोमो में पहले देखा जा चुका हैं. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो काफी हैरान करने वाली हैं.
दरअसल रिपोर्ट्स की माने तो नाराज सलमान खान ने आज के एपिसोड में एक एक करके सभी घरवालों की क्लास लगाईं. तो वहीं रश्मि देसाई के साथ सिद्धार्थ शुक्ला के व्यवहार को देख सलमान बुरी तरह नाराज दिखाई दिए. जिसके बाद सलमान ने सिद्धार्थ शुक्ला की क्लास लगानी शुरू की तो बिग बॉस की टीम ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. जिसके बाद सलमान सिद्धार्थ की तारीफ करने लग जाते हैं. द खबरी नामा के ट्विटर अकाउंट पर भी यही जानकारी सामने आई है.
इतना ही नहीं घर में चल रही लड़ाई झगड़े को देख नाराज सलमान ने शो को आगे होस्ट ना करने की बात कहते दिखाई दिए. सलमान चाहते है कि बिग बॉस अब उन्हें हटाकर फराह खाना को शो में ले आए.