नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी टेलीविजन शो-एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) ने अपने 16वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए असल जिंदगी के हीरोज को आमंत्रित किया है. अपने 15 बेमिसाल सीजन के बाद, ड्रूम एमटीवी रोडीज रियल हीरोज (Droom MTV Roadies Real Heroes) ने अपने 16वें एडिशन में एडवेंचर-रियलिटी का स्तर बढ़ा दिया है. यह शो भारतीय युवाओं के लिए 'रोमांच' के अर्थ को पुनर्परिभाषित करता है. इस शो में साहस, सम्मान और बहादुरी की असली कहानियों को दिखाया जाएगा और इस सीजन के माध्यम से साहसिकता के इस कारनामे को सम्मान दिया जाएगा.
जिंदगी में हम सभी कभी न कभी असली जिंदगी के हीरोज को देखते हैं, फिर चाहे वह मित्रवत पड़ोसी हो जोकि किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए सारी हदों को पार कर जाता है अथवा कोई दोस्त जो किसी निराश इंसान को मदद करने के लिए हर संभव मदद करता है. दयालुता के यह कार्य अथवा साहस एवं निस्वार्थता के यह बेमिसाल कारनामे हीरोज को औरों से जुदा करते हैं. पहली बार, रोडीज ने इस तरह के असली जिंदगी के हीरोज के लिए अपने द्वार खोले हैं और इन हीरोज को असाधारण यात्रा के लिए सीधे प्रवेश दिया जा रहा है.
दर्शकों को ऑनलाइन नॉमिनेशंस (Online Nomination) के माध्यम से अपने 'रियल लाइफ हीरोज' को नॉमिनेट करने हेतु असली जिंदगी की साहसिकता देखने के लिए आमंत्रित किया जाता है. प्रत्येक शहर में ऑडीशंस के दौरान बताई जाने वाली उनकी कहानियों के आधार पर, इनमें से चार हीरोज को रोडी बनने के लिए चुना जायेगा. इसलिए, यदि आप निस्वार्थ हैं.
यह भी पढ़ें: ईशा अंबानी की प्रीवेडिंग सेरेमनी में ऐश्वर्या-अभिषेक ने लगाए ठुमके, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
किसी की मदद की है या किसी को बचाया है, या किसी और को ऐसा करते हुए देखा है, तो खुद को अथवा असली जिंदगी के उन हीरोज को नॉमिनेट कीजिए, जिन्हें आप जानते हैं और उन्हें रोडी बनाना चाहते हैं. इसके लिए अपनी प्रविष्ठियां 'रोडीजरियलहीरोज एटदरेट वियाकॉम18 डॉट कॉम' पर भेजा जा सकता है.