Bigg Boss 14 November 12 Preview Video: बिग बॉस 14 के घर में शायद ही ऐसा देखने को मिलेगा जब घर में कोई टास्क बिना विवाद के पूरा हुआ हो. घर के कंटेस्टेंट्स ने एक बार फिर ये बात साबित कर दी है. शो के हालिया एपिसोड में देखने को मिला घरवालों को बिग बॉस ने एक नया टास्क दिया है जिसमें उन्हें बीबी डिस्को नाइट में जमकर डांस करना था. यहां नीति मोहन, शान, अनु मालिक और डीजे चेतस ने घर का माहोल सजाया.
ये डांस असल में घर की कैप्टेनसी पाने के लिए गया और शो के आज के एपिसोड में इसके लिए काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. इसके चलते पवित्रा पुनिया और राहुल विद्य को दोस्ती में भी कड़वाहट देखने को मिलती है. राहुल ने एली गोनी का साथ दिया है और टास्क के दौरान वो पवित्रा के खिलाफ चले गए. इसके चलते इनकी दोस्ती में अब दरार आएगी.
शो के प्रोमो में राहुल एली से कहते हैं, "इस बार तुम कैप्टेन बनोगे."पवित्रा को कैप्टेनसी की दौड़ से बाहर करने के लिए राहुल और एली एकजुट हो जाते हैं. इसके चलते पवित्रा काफी नाराज हो जाती हैं.
वहीं घर में एजाज खान, रुबीना दिलैक और जान कुमार सानु भी कैप्टेनसी की दौड़ से बाहर हैं. अब ये देखने दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 14 में जैस्मिन भसीन के बाद कौन घर का नया कप्तान बनेगा.