Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में आए दिन कंटेस्टेंट कुछ नया करके दर्शकों को एंटरटेन करने की कोशिश कर रहें हैं. तो वहीं मेकर्स ने भी इस हफ्ते 3 नए कंटेस्टेंट को घर में एंट्री दिला पूरा माहौल बदल दिया है. इस बीच अब घर और घर के बाहर एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा गरमा गया है. दरअसल राहुल वैद्य ने घर के अन्दर जान कुमार सानू को नेपोटिज्म प्रोडक्ट बताया है. दरअसल बिग बॉस के नए प्रोमो में देखने मिल रहा है कि राहुल वैद्य अब जान कुमार सानू को नॉमिनेट करते हुए कहते है कि उन्हें नेपोटिज्म से नफरत है. राहुल के रीजन को सुनने के बाद पूरा घर हैरान रह जाता है. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस होती है. राहुल जहां अपनी बात रखते हुए कहते है कि उन्हें नेपोटिज्म ने नफरत है वहीं जान कुमार सानू कहते है कि मैं खुद किस्मत हूं कि मेरा बाप कुमार सानू है.
दोनों के इस झगड़े के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच काफी चर्चा देखने के मिल रही हैं. ट्विटर पर एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा छा गया. तमाम यूजर्स जान कुमार सानू को सपोर्ट करते दिखाई दिए. आप भी देखिए कैसे लोग राहुल के सपोर्ट में ट्वीट करते दिखाई दे रहे हैं.
If Nepotism had a face it would look like #BiggBoss they throw out contestants like Sara and Shahjad just to save a nepotism kid Jaan whom nobody has voted. He is such a spineless.
Well Done #RahulVaidya
Public Ke Dil Ki Baat Bol Di
We Support Rahul Vaidya #BB14
— Hⱥℝiรh♛ (@harishkumar_3) October 25, 2020
I bet everyone was shocked after hearing #Nepotism word from #rahulvaidya
Rahul vaidya to everyone be like " pic.twitter.com/x8rktkHv0q
— Showstopper (@Showstopper2409) October 25, 2020
RahulVaidya OPENLY TALKING ABOUT THE CONTROVERSIAL TOPIC NEPOTISM !!
U GOOOOOO RAHULLLLL! LOTS OF POWER TO YOUUUU
💪🏻🥳🔥💪🏻🥳🔥#BB14 #BiggBoss14 😍😍😘😘#RahulVaidya pic.twitter.com/EOziB3D8vT
— 👑 ѕнєниααⱫ ₣в ( мσиαℓι) 👑 🙏 (@DilKiQueen) October 25, 2020
आपको बता दे कि मेकर्स ने इस हफ्ते घर में 3 सदस्यों की एंट्री कराई है. जिसमें नामी एक्ट्रेस कविता कौशिक संग नैना सिंह और शार्दुल पंडित की भी एंट्री हुई है.