VIDEO: Rahul Vaidya और Disha Parmar ने बॉलीवुड गानों पर किया धमाकेदार डांस, दोस्त की शादी में खूब जमाया रंग
राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी 'बिग बॉस 14' के घर में हिट साबित हुई और अब असल जिंदगी में भी ये दोनों अपनी केमिस्ट्री से फैंस को इम्प्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस कपल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं.
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की जोड़ी 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में हिट साबित हुई और अब असल जिंदगी में भी ये दोनों अपनी केमिस्ट्री से फैंस को इम्प्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस कपल का एक वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें ये दोनों अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. दिशा और राहुल हाल ही में अपने एक दोस्त की शादी समरोह में पहुंचे जहां उन्होंने अपने शानदार अंदाज से महफिल सजाई.
शादी से पहले संगीत सेरेमनी में दिशा और राहुल ने 'बोले चूड़ियां' सॉन्ग पर डांस किया जिसका वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिला है. आकर्षक अंदाज में सजेधजे दिशा और राहुल का डांस परफॉर्मेंस इंटरनेट पर भी लोगों की तालियां बटोर रहा है.
इन्होंने यहां फिल्म 'मैं हूं ना' के हिट सॉन्ग 'तुमसे मिलके' पर भी अपने धमाकेदार अंदाज में परफॉर्म किया. आपको बता दें कि राहुल और दिशा एक दूसरे को 3 साल से जानते हैं. एक कॉमन फ्रेंड के जरिए इनकी मुलाकात हुई थी. बिग बॉस 14 के घर में इन्होंने इस बात को कबूल किया कि ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
शो में राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रोपोज किया था जिसे उन्होंने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर स्वीकार किया था.