आज देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि देश को 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) में रहना होगा. इस दौरान लोगों को अपने घरों में रहना होगा. नए क्षेत्रों में कोरोना को रोकना होगा. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद रामायण (Ramayan) में सीता (Sita) का रोल निभा चुकी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने भी लोगों से अपील की वो लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. दीपिका ने एक लंबा वीडियो बनाकर फैंस को संदेश देते हुए कहा कि ये अग्नि परीक्षा है ऐसे में लक्ष्मण रेखा पार ना करें.
अपने इस वीडियो में दीपिका ने लॉकडाउन (Lockdown) की अहमियत और कोरोना के खतरे पर बात करते हुए परिवार के बुजुगों का ख्याल रखने के साथ इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाने की चीजें लेने की अपील की है. इसके साथ ही दीपिका ने कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और मेडिकल स्टाफ की भी तारीफ़ की. यह भी पढ़े: दूरदर्शन के लिए संजीवनी बूटी बना रामायण, टीआरपी रेटिंग में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
View this post on Instagram
आपको बता दे कि 3 दशक के बाद एक बार फिर टीवी पर रामानंद सागर की रामायण दर्शक देख पा रहे हैं. रामायण की वापसी के चलते दूरदर्शन को टीआरपी में बड़ा इजाफा हुआ है. दर्शक एक बार फिर दूरदर्शन के जरिये अपने टीवी सेट से चिपक गए हैं.