![क्या बंद होने जा रहा है शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का शो मुझसे शादी करोगी? एक्टर ने दी सफाई क्या बंद होने जा रहा है शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का शो मुझसे शादी करोगी? एक्टर ने दी सफाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/paras-chhabrra-380x214.jpg)
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की धमाकेदार सफलता को देखते हुए कलर्स ने शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के साथ नया शो मुझसे शादी करोगी की शुरुआत की. लेकिन ये शो बिग बॉस की तरह पॉपुलारिटी पाने में कामयाब नहीं हो पाया. शो की TRP भी बहुत नहीं आ पा रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस शो को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. मुझसे शादी करोगी आए दिन नेगेटिव खबरों को लेकर चर्चा में रहता हैं. ऐसे में खबरें आने लगी मेकर्स अब इस शो को तय समय से पहले ही बंद करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में अब पारस छाबड़ा ने शो बंद होने की खबरों पर अपनी बात सामने रखी हैं.
पिंकविला से ख़ास बात करते हुए पारस छाबड़ा ने बताया कि शो बंद होने जैसी कोई भी बात उन्होंने नहीं सुनी है. बल्कि अभी तो शो को TRP मिलनी शुरू हुई है. शो में हर कोई अच्छा काम कर रहा है फिर चाहे वो शहनाज और उनके भाई शाहबाज हो या बाकी के सदस्य. शो की टीम भी काफी शानदार है. ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि शो को तय समय से पहले बंद किया जाएगा. पारस के मुताबिक वो शो को अंत तक ले जाएंगे.
आपको बता दे कि शो मुझसे शादी करोगी अपने शुरुआत से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर रहा है. ऐसे में खबरें आने लगी की शो 3 महीने से पहले बंद किया जा सकता है. लेकिन अब पारस छाबड़ा ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है.