बिग बॉस ओटीपी (Bigg Boss OTP) की शुरुआत होने में अब महज 4 दिन ही बचे हैं. शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंटस जाने वाले हैं इसे लेकर नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक और नाम का खुलासा हुआ है हालांकि यह बिग बॉस ओटीटी नहीं बल्कि बिग बॉस टीवी के लिए सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टीवी एक्टर करण मेहरा की वाइफ निशा रावल (Nisha Rawal) बिग बॉस 15 का हिस्सा बन सकती है. स्पॉटबॉय में छपी खबर के अनुसार निशा को बिग बॉस से अप्रोच किया गया है. हालांकि निशा ने अभी तक शो में जाने को लेकर मन नहीं बनाया है. लेकिन निशा की टीम के साथ मेकर्स की बातचीत चल रही है. ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर से होने वाले सलमान खान के बिग बॉस में निशा रावल नजर आ सकती हैं.
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले निशा रावल और करण मेहरा घरेलू हिंसा के चलते खबरों में थे. जहां करण मेहरा पर कई सारे आरोप लगाए गए जबकि वही करण ने निशा के लगाए आरोपों को गलत बताया और खुद पीड़ित होने की बात कही थी. निशा ने मीडिया के सामने करण पर किसी दूसरी महिला के साथ संबंध होने की बात कही थी जबकि घर में खुद के साथ मारपीट होने का इल्जाम भी लगाया था.
आपको बता दें कि करण मेहरा बिग बॉस का हिस्सा बन चुके हैं. हालांकि वो शो में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में अगर निशा इस शो का हिस्सा बनती हैं तो वह कौन से खुलासे करेंगी यह देखना दिलचस्प होगा.













QuickLY