आज से गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की धूम देशभर में शुरू हो गई हैं. महाराष्ट्र में यह त्योहार बहुत ही भव्य और भक्तिमय के साथ साथ जोरो शोरो से 11 दिन तक मनाया जाता हैं. मुंबई में कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने अपने घर 'बप्पा' का स्वागत करते हैं बप्पा को अपने घर विराजमान करने के लिए शूटिंग से वक्त निकालकर तैयारिया करते हैं. छोटे परदे की नागिन यानी निया शर्मा (Nia Sharma) और लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) का इस गणेशोत्सव पर एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. निया और भारती ने जमकर ढोल और ताशों के साथ नाचकर खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) के सेट पर गणपति का स्वागत किया.
गणेश चतुर्थी का त्योहार इस बार कोरोना वायरस के डर के बीच मनाया जा रहा है. लेकिन लोगों में जोश और भक्ति के साथ बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. ऐसे में लाफ्टर क्वीन भारती और निया शर्मा ने गणपति के स्वागत की तैयारिया जोरो शोरो से की. हालांकि इस साल भारती ने गणपति का जश्न खतरों के खिलाडी: मेड इन इंडिया के सेट पर मनाया. दोनों ने ढोल ताशा पर बिंदास्त नाच रहे थे. इस वीडियो को शेयर कर भारती ने कैप्शन में लिखा, "गणपति बाप्पा मोरया. खतरों के खिलाड़ी कर रहे हैं बप्पा का स्वागत." यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2020: सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने किया बाप्पा का स्वागत, सोहेल खान के घर विराजे विघ्नहर्ता
इस वीडियो में भारती के साथ पति हर्ष भी जमकर नाच रहे हैं. इस मौके को भरपूर इंजॉय भी कर रही हैं. निया शर्मा का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. बता दें कि गणपति बप्पा पूरे 10 दिन तक भक्तों के घर में रहते हैं, जिसके बाद भक्त 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी को भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करते हैं.