Naagin 5: टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा को हुआ कोरोना, डॉक्टरों की सलाह पर हुए होम क्वारंटाइन

शरद मल्होत्रा की पत्नी रिप्सी भाटिया का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है. अच्छी खबर है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया (Image Credit: Instagram)

Naagin 5: कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ये आंकड़ा अब बढ़कर 64 लाख के करीब पहुंच चुका है. जबकि 53 लाख से अधिक लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोना वायरस के चपेट से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी नहीं बची है. अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम इसकी चपेट में आ चुके हैं. दरअसल फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा पहले से काफी बढ़ गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि नागिन 5 के एक्टर शरद मल्होत्रा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये हैं. शरद मल्होत्रा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद वो होम क्वारंटाइन हो गए हैं. शरद को मेडिकल निगरानी में घर पर आराम करने के लिए कहा गया है.

तो शरद मल्होत्रा की पत्नी रिप्सी भाटिया का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है. अच्छी खबर है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आपको बता दे कि शो नागिन 5 में शहर्द वीर सिंघानिया का किरदार निभा रहे हैं. जहां उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee Test Positive for COVID-19: गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हुए कोरोना से संक्रमित, सोशल मीडिया पर बताया अपना हाल

आपको बता दे कि टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. हाल ही गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी कोरोना से संक्रमित पाए गए है. जिसके बाद गुरमीत सोशल मीडिया के जरिये सभी को इस बारे में बताया था.

Share Now

\