Nahin 4 Promo: निया शर्मा और रश्मि देसाई का शो आखिरी पड़ाव पर, रोमांचक ट्विस्ट के साथ होगा खत्म Naagin 4?
नागिन सीजन 4 (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन के आदेश दिए गए थे. जिस वजह से फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग बंद कर दी गई. लेकिन अब तकरीबन 3 महीने के बाद सुरक्षा और कड़ी नियमों के साथ सरकार ने शूटिंग के आदेश दिए हैं. ऐसे में कलर्स चैनल ने सबसे पॉपुलर शो 'नागिन 4' (Naagin 4) का प्रोमो रिलीज कर दिया हैं. यह प्रोमो बेहद ही रोमांचक और रहस्यमयी ट्वीस्ट से भरा हुआ हैं. फुटेज में निया शर्मा (Nia Sharma) और विजयेंद्र कुमेरिया (Vijayendra Kumeria) के साथ रश्मि देसाई (Rashami Desai) को दिखाया गया है. प्रोमो भी नागिन में अब तक के सबसे बड़े ट्विस्ट का वादा करता है.

लॉकडाउन के चलते एकता कपूर ने सोशल मीडिया की माध्यम से नागिन सीजन 5 की घोषणा की थी. ऐसे में सीजन 4 के आखिरी पड़ाव को लेकर दर्शक बेहद उत्सुक हैं. इस प्रोमो के जरिए पता चलता हैं, इस शो का सबसे बड़ा राज खुलनेवाला हैं.  मंदिर का राज खुलनेवाला हैं.साथ ही इस प्रोमो में निया और रश्मि के अलावा एक और साया दिखाई दे रहा है. जो यह संकेत दे रहा हैं कि नयी नागिन कौन हो सकती हैं? यह भी पढ़े: असीम रियाज के साथ नागिन 5 में कास्ट किए जाने की खबरों पर दिव्यांका त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई

प्रोमो में नागिन 4 की वापसी की तारीख का खुलासा नहीं किया गया हैं. लेकिन शो की प्रोड्यूसर ने पहले ही सुनिश्चित किया था कि सीजन 4 का फिनाले एपिसोड बेहद ही स्पेशल होनेवाला हैं. नागिन 5’ को लेकर जबसे अनाउंसमेंट हुई है तभी से शो के लीड एक्टर्स को लेकर कई खबरें आ रही हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई भी नाम अभी तक सामने नहीं आया हैं.