मुंबई: पॉर्न वीडियो बनाने और उसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में 'गंदी बात' एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gahana Vashishta) फिलहाल गिरफ्तार है. गहना वशिष्ठ के गिफ्तारी के बाद एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. पॉर्न वीडियो मामले में अब गहना वशिष्ठ के साथ ही एक सिलेब्रिटी के कारोबारी पति का भी इस मामले में नाम सामने आ रहा है. एक मॉडल ने कथित तौर पर उनके प्रॉडक्शन हाउस की ओर से शूट किए गए वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत किया है कि उसे न्यूड पोज देने के लिए फोर्स किया गया. महिला के इस शिकायत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) मामले की जांच में जुटी है.
टाइम्स नाऊ के अनुसार मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने वाली मॉडल की उम्र 24 साल बताई जा रही है. उसने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने उसे 3 आदमियों के साथ सेक्स करने को मजबूर किया और उसका वीडियो शूट किया. महिला के इस शिकायत के बाद पुलिस अभिनेत्री के कारोबारी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मॉडल के बताने के अनुसार शिकायत दर्ज कर ली गई है. जिसकी जांच की जा रही है. यह भी पढ़े: जानिए कौन है XXX Porn Videos मामले में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस Gehana Vasisth, सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी तस्वीरों से मचा देती हैं सनसनी
बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक इस मामले में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के साथ ही यास्मीन बेग खान उर्फ रोवा (निर्देशक और निर्माता), प्रतिभा नलावडे (ग्राफिक डिजाइनर), मोनू गोपालदास जोशी (अभिनेता), भानुसुरम ठाकुर (असिस्टेंट) और मोहम्मद आसिफ उर्फ सैफी (कैमेरापर्सन) को गिरफ्तार है. वहीं पुलिस की तरफ से आशंका जाहिर की गई है कि इस मामले में और गिफ्तारियां हो सकती हैं.













QuickLY