मोहित मल्होत्रा उठा रहे हैं अपनी नौकरानी के बेटे की पढ़ाई का खर्च
अभिनेता मोहित मल्होत्रा (Photo Credit- Instagram)

मुंबई:  अभिनेता मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) बच्चों के मामले में काफी संजीदा है और इसी वजह वह अपनी नौकरानी के बेटे की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं. मोहित एक बयान में कहते हैं, "मुझे बच्चों का बहुत शौक है. बच्चों को लेकर अपनी भावनाओं को मैं पहले भी व्यक्त कर चुका हूं. जब मैं बच्चों से घिरा हुआ रहता हूं तो मुझे शांति मिलती है."

एक दिन जब मैं घर पर था तो मैने अपने घर के काम काज में मदद करने वाली महिला को परेशानी में देखा. उस दिन वह लगातार चीजों को करने में भूल जा रही थी जबकि हर रोज वह ऐसा नहीं करती है."

 

View this post on Instagram

 

In every walk with nature one receives far more than he seeks.

A post shared by Mohit Malhotra (@mohitmalhotra9) on

यह भी पढ़ें: टीना दत्ता ने मोहित मल्होत्रा पर लगाये गये आरोपों से लिया यू-टर्न, कहा- हमने मतभेद को किया खत्म

मोहित आगे कहते हैं, "जब मैने उससे पूछा तो उसने बताया कि वह आर्थिक परेशानी का सामना कर रही है जिसका प्रभाव उसके बेटे की पढ़ाई पर पड़ रहा है."

मोहित ने कहा, "नए बैच के क्लास की शुरुआत हो रही है और वह अपने बच्चे के स्कूल की फीस चुकाने में असमर्थ है. उसकी इन बातों से मुझे एहसास हुआ कि एक मां अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर कितनी बेताब है और तभी मैने निर्णय लिया कि उसके बेटे की पढ़ाई का खर्च मैं उठाऊंगा."