Leena Acharya Passes Away: टीवी शो मेरी हानिकारक बीवी की अभिनेत्री लीना आचार्य का किडनी फेल होने से निधन

साल 2020 किसी के लिए भी अच्छा नहीं रहा है. इस साल कई दिग्गज हस्तियों का निधन हुआ है. इसी के साथ देश में कोरोना महामारी का प्रकोप भी कम नहीं हुआ है. रोजाना कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या सामने आ रही है. इसी बीच टीवी अभिनेत्री लीना आचार्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मेरी हानिकारक बीवी सीरियल की अभिनेत्री आचार्य का निधन किडनी फेल होने से हो गया है.

लीना आचार्य (Photo Credits-Instagram)

नई दिल्ली, 21 नवंबर. साल 2020 किसी के लिए भी अच्छा नहीं रहा है. इस साल कई दिग्गज हस्तियों का निधन हुआ है. इसी के साथ देश में कोरोना महामारी का प्रकोप भी कम नहीं हुआ है. रोजाना कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या सामने आ रही है. इसी बीच टीवी अभिनेत्री लीना आचार्य (Leena Acharya) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मेरी हानिकारक बीवी सीरियल की अभिनेत्री आचार्य का निधन किडनी फेल होने से हो गया है.

ज्ञात हो कि लीना आचार्य पिछले कई दिनों से किडनी की समस्या से परेशान चल रही थी. आखिरकार वे जिंदगी से जंग हार गई. किडनी फेल होने के चलते लीना आचार्य का आज निधन हो गया.साथ ही लीना 'सेठ जी ( Seth Ji), आप के आ जाने से ( Aap Ke Aa Jane Se), मेरी हानिकरक बीवी, ( Meri Hanikarak Biwi) टीवी शो में भी दिखाई पड़ी थी. यह भी पढ़ें-Veteran Actress Saroj Sukhtankar Passes Away: मराठी अभिनेत्री सरोज सुखटणकर का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वहीं इससे पहले दिग्गज अभिनेत्री सरोज सुखटणकर का 84 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था. उन्होंने कई मराठी नाटक, धारावाहिक और फिल्मों में काम किया था. वे शादीशुदा नहीं थी. वे अपने परिवार और तीन भाइयों सहित तीन भतीजों के साथ रहती थी.

Share Now

\