Kumkum Bhagya Fame Zarina Roshan Khan Passes Away: कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस जरीना रोशन खान का हुआ निधन

सीरियल 'कुमकुम भाग्य' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस जरीना रोशन खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते महज 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. जरीना के अचानक हुए निधन के बाद टीवी जगत में शोकाकुल का मौहोल हैं. उनके फैंस और टीवी जगत के सेलिब्रिटी उनकी आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

शब्बीर अहलुवालिया और जरीना रोशन खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड और टीवी जगत के लिए साल 2020 बेहद दुखदायक साबीत हो रहा है. साल के शुरुआती में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), इरफान खान (Irrfan Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), सरोज खान (Saroj Khan) जैसे महान कलाकरों को खो देने के बाद अब एक और बुरी खबर टीवी जगत से आई हैं. सीरियल 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की एक्ट्रेस जरीना रोशन खान (Zarina Roshan Khan) का कार्डियक अरेस्ट के चलते महज 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

सृति झा और शबीर अहुवालिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जरीना के साथ फोटो शेयर कर जरीन रोशन खान के निधन के बारे में जानकारी दी. जरीना 'कुमकुम भाग्य' में इंदु दादी के किरदार में नजर आई थी. जरीना ने इस शो के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है लेकिन जरीना को पहचान इंदु दादी के रूप में ही मिली. जरीना के अचानक हुए निधन के बाद टीवी जगत में शोकाकुल का मौहोल हैं. उनके फैंस और टीवी जगत के सेलिब्रिटी उनकी आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Actress Sangeeta Srivastava Passes Away: ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का हुआ निधन

सृति झा ने जरीना रोशन खान का डांसिंग वीडियो शेयर किया हैं. जिसमें जरीना श्रीदेवी का मशहूर गाना 'हवा हवाई' पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं.

शब्बीर अहलुवालिया ने भी जरीना रोशन खान की याद में उनके साथ फोटो शेयर कर लिखा, "ये चांद सा रोशन चेहरा."

शबीर और सृति का जरीन रोशन खान के साथ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. वहीं टीवी जगत के कई जाने माने कलाकार जरीन रोशन खान के निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं.

Share Now

\