'खिचड़ी', इस टीवी शो के बारे में कौन नहीं जानता. जब सन 2002 में इसका पहला सीजन आया, तब दर्शकों ने इस सीरियल को खूब प्यार दिया था. फिर चाहे वो बाबूजी और जयश्री की नोंक-झोक हो या फिर प्रफुल और हंसा की नटखट बातें, सभी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब 16 बाद यह सीरियल फिरसे आपको हंसाने आ गया है.
इन दोनों सीजन्स के बीच 2005 में 'इंस्टेंट खिचड़ी' नाम से 'स्टार वन' नाम के चैनल पर इस टीवी शो का दूसरा सीजन भी आया था जिसे सिर्फ एक महीने में ऑफ-एयर कर दिया गया था. 'इंस्टेंट खिचड़ी' भी ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा था पर अचानक से इस शो के बंद होने से सबको काफी हैरानी हुई थी. 13 साल बाद इस शो के डायरेक्टर आतिश कपाड़िया ने एक लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में इसकी वजह बताई.
सभी लोग यही अनुमान लगा रहा थे कि टी.आर.पी कम होने के कारण यह फैसला लिया गया होगा पर जब आपको असली वजह पता चलेगी तो आप दंग रह जाएंगे. आतिश के मुताबिक इस शो को बंद करने का फैसला चैनल का नहीं बल्कि उनका ही था. उस समय 'इंस्टेंट खिचड़ी' इस चैनल का दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा टी. आर.पी वाला शो था पर आतिश को ऐसा लगा कि वे लोगों को हंसाने के लिए कुछ चुनिन्दा चुटकुलों को ही बार बार दुसरे रूप में प्रस्तुत कर रहे थे. इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया था.
आप 'खिचड़ी' का नया सीजन स्टार प्लस और हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं.