खतरों के खिलाड़ी 10: तेजस्वी प्रकाश ने किया ऐसा पोल डांस, नजरें हटा पाना हुआ मुश्किल
तेजस्वी प्रकाश (Image Credit: Instagram)

खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10) में पहुंची एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. टास्क के दौरान अपनी दमदार परफोर्मेंस से सभी का दिल जीत लेने वाली तेजस्वी को जब रोहित शेट्टी से फटकार पड़ी तो इस वाकये ने भी काफी खबरें बनाई. दरअसल टास्क के दौरान जब रोहित ने अमृता खानविलकर के साथ थोड़ी नरमी दिखाई तो तेजस्वी ने मजाक में रोहित शेट्टी पर पक्षपात का आरोप लगाया था. जिसके चलते रोहित बुरी तरह से नाराज हो जाते हैं. जिसके बाद उन्होंने तेजस्वी को जमकर फटकार लगाई थी. हालांकि टास्क में तेजस्वी की दिलेरी रोहित को बेहद पसंद आती है. लेकिन अब तेजस्वी ने अपना ऐसा हुनर दिखाया है जिसे देखने के बाद कोई भी उनसे इम्प्रेस हो जाए.

तेजस्वी का जलवा शो में नहीं बल्कि रियल लाइफ में देखने को मिल रहा है. दरअसल तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया पर पोल डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. इस दौरान तेजस्वी की नजाकत देखते ही बन रही है. हालांकि वो अभी पोल डांस के शुरूआती लेवल है. जिसका जिक्र उन्होंने अपने पोस्ट में भी किया है. लेकिन उनका डांस बेहद ही कमाल का है. जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है वो कमाल की डांसर हैं. आप भी देखिए तेजस्वी का ये ख़ास अंदाज.

 

View this post on Instagram

 

Learning the basics 🙈 . . . #poledance #amature #basic

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash) on

आपको बता दे कि खतरों के खिलाड़ी से पहले तेजस्वी का दम स्वरागिनी और सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे शोज में दिखाई दे चुका है.