KBC 12: अमिताभ बच्चन के शो में पहुंची इनकम टैक्स ऑफिसर, नर्वस हुए बिग बी ने की ये रिक्वेस्ट

केबीसी के हॉटसीट पहुंची तनिषा ने अच्छा गेम दिखाया. उन्होंने शो से 12 लाख 50 हजार जीते. जिसके बाद उन्होंने शो को क्विट कर दिया. क्योंकि गेम में तब तक तनिषा की सारी लाइफ लाइन खत्म हो चुकी थी.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो केबीसी 12 (KBC 12) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में एक बाद एक कंटेस्टेंट अपने ज्ञान से अपनी किस्मत आजमाते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच महानायक की इस शो में एक इनकम टैक्स ऑफिसर पहुंची. जिन्हें हॉट सीट पर देखने के बाद बिग बी भी नर्वस हो गए. शो में पहुंची तनिषा अग्रवाल (Tanisha Agarwal) ने जैसे ही बताया कि वो एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं. बिग बी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से काफी घबराते हैं. आमतौर पर हॉटसीट पर बैठने वाले लोग घबराते हैं लेकिन आज उन्हें घबराहट महसूस हो रही हैं. अमिताभ की बातें सीन सब हंस पड़े.

हालांकि जिसके बाद तनिषा ने कहा कि आप सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वालों में से एक हैं. आपको किस बात का डर है. जिसके बाद बिग बी कहते है कि मुझे फिर भीं समन और नोटिस मिलते रहता है. जिस पर तनिषा कहती है कि आप चाहते हैं कि मैंने उनसे कहूं कि आपको परेशान ना करें? जिस पर बिग बी कहते हैं- हां, प्लीज कहिए.

केबीसी के हॉटसीट पहुंची तनिषा ने अच्छा गेम दिखाया. उन्होंने शो से 12 लाख 50 हजार जीते. जिसके बाद उन्होंने शो को क्विट कर दिया. क्योंकि गेम में तब तक तनिषा की सारी लाइफ लाइन खत्म हो चुकी थी. जबकि 25 लाख के लिए पूछे गए सवाल का वो जवाब नहीं दे सही. ऐसे में उन्होंने क्विट करना ही सही समझा.

Share Now

\