'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें (KBC 11) सीजन में बिहार (Bihar) का एक और बेटा करोड़पति बना है. बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले के रहने वाले गौतम कुमार झा (Gautam Kumar Jha) ने केबीसी में एक करोड़ रुपये जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम कुमार झा द्वारा एक करोड़ रुपये जीतने का एपिसोड मंगलवार और बुधवार को प्रसारित होगा. गौतम कुमार झा पेशे से इंजीनियर (Engineer) हैं और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आद्रा जिले में भारतीय रेलवे (Indian Railways) में वरीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले केबीसी में गौतम कुमार झा के एक करोड़ जीतने की खबर सुनकर उनके घर वाले काफी खुश हैं. गौतम कुमार झा मधुबनी जिले के गंगद्वार के रहने वाले हैं. यह भी पढ़ें- KBC सीजन 11 के करोड़पति विजेता बने सनोज राज ने अपने पिता को समर्पित की जीत की रकम.
देखें वीडियो-
All it’ll take is just one right answer for Gautam to be this season’s first contestant to win the Jackpot amount of 7 Crore. Catch the gripping moment on #KBC11 this Tuesday & Wednesday at 9 PM. @SrBachchan pic.twitter.com/UsYfQPwVAw
— Sony TV (@SonyTV) October 13, 2019
इससे पहले बिहार के जहानाबाद जिले के सनोज राज ने केबीसी 11 में एक करोड़ रुपये जीता था. वह केबीसी के 11वें सीजन के पहले करोड़पति बने. आईएएस के अभ्यार्थी सनोज राज फिलहाल दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इस शो में सनोज के साथ उनके पिता और चाचा आए थे. एक करोड़ जीतने के बाद उन्होंने अपनी मां को फोन किया, जिन्होंने कहा कि यह सनोज के संघर्षों का फल है.