Kasautii Zindagii Kay: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब पार्थ समथान के बिना शूटिंग होगी शुरू, ये एक्टर्स होंगे सेट पर

जैसे पार्थ कोरोना पॉजिटिव पाए गए शो की शूटिंग बंद कर दी गई और उनके संपर्क में आए तमाम लोगों को जांच करने को कहा गया था. हालांकि पार्थ के अलावा सेट का दूसरा कोई सदस्य कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया.

कसौटी जिंदगी के (Image Credit: Instagram)

एकता कपूर के चर्चित शो कसौटी जिंदगी के (Kasautii Zindagii Kay) एक्टर पार्थ समथान हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद सेट के तमाम एक्टर्स को भी कोरोना टेस्ट कराने कहा गया था. लेकिन पार्थ को शो से जुड़े तमाम दूसरे एक्टर्स जैसे करण पटेल, आमना शरीफ और एरिका फर्नाडिज के कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद शो की शूटिंग एक बार फिर शुरू होने जा रही है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक कल से शो की शूटिंग एक बार फिर शुरू होने जा रही है. जिसके लिए मेकर्स ने पूरी तयारी कर ली है.

दरअसल जैसे पार्थ कोरोना पॉजिटिव पाए गए शो की शूटिंग बंद कर दी गई और उनके संपर्क में आए तमाम लोगों को जांच करने को कहा गया था. हालांकि पार्थ के अलावा सेट का दूसरा कोई सदस्य कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया. ऐसे में सेट को बीएमसी की तरफ से सेनीटाईज करने के बाद अब कल से इसकी शूटिंग दोबारा शुरू होने जा रही हैं. जबकि सेट पर नजर आने जा रहें एक्टर्स में करण पटेल, पूजा बनर्जी और शुभावी चौकसी होंगे. यह भी पढ़े: COVID 19: पार्थ समथान के साथी एक्टर्स करण पटेल, आमना शरीफ का टेस्ट आया नेगेटिव, एरिका फर्नाडिज की रिपोर्ट के आने का इंतजार

दरअसल जैसे ही पार्थ कोरोना संक्रमित पाए गए उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी से अपील की वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे तमाम लोग जो पिछले कुछ समय में उनके संपर्क में आए हैं वो अपनी जांच करा ले.

Share Now

\