COVID 19: पार्थ समथान के साथी एक्टर्स करण पटेल, आमना शरीफ का टेस्ट आया नेगेटिव, एरिका फर्नाडिज की रिपोर्ट के आने का इंतजार
करण पटेल. एरिका फर्नाडिज और आमना शरीफ (Image Credit: Instagram)

कसौटी जिंदगी के (Kasuati Zindagii Kay) कोस्टार पार्थ समथान (Parth Samthaan) को कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही लोग हैरान हैं. पार्थ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से सेट के बाकी सदस्यों को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई थी. जिसके बाद अब शो के दूसरे एक्टर्स की रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. करण पटेल, आमना शरीफ, पूजा बनर्जी, शुभावी चौकसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जबकि एरिका के रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा हैं.

दरअसल जैसे ही पार्थ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई शो की शूटिंग रोक दी गई. जिसके बाद शो से जुड़े दूसरे एक्टर्स के बारे में कई अफवाहें सामने आनी लगी. ऐसे में करण पटेल की तरफ से सफाई सामने आई कि उनकी स्वैब रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही उन्होंने सभी से बिना रिस्क लिए अपने टेस्ट कराने की अपील की है.

तो वहीं एरिका फर्नाडिज ने अपने सोशल मीडिया पर सफाई देते कहा कि उनके रिपोर्ट को लेकर कई गलत खबरें सामने आ रही है. जबकि मुझे अभी तक मेरी रिपोर्ट नहीं मिली है. ऐसे में कृपया अफवाह ना फैलाए. मुझे जैसे ही मेरी रिपोर्ट के बारे में पता चलेगा मैं आप सबको जरूर इन्फॉर्म करूंगी.

एरिका की इंस्टा स्टोरी

आपको बता दे कि इससे पहले अभिनेता पार्थ समथान ने सभी सोशल मीडिया पर बताया कि वो कोरोना संक्रमित पाए गए. ऐसे में जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए है वो कृपया अपना टेस्ट करवा लें.