'चैप्लिन मूड' में नजर आए जितेंद्र कुमार
जितेंद्र कुमार (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने खुलासा किया कि वह 'चैप्लिन मूड' में हैं. जितेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह चार्ली चैप्लिन (Charlie Chaplin) की तस्वीर के साथ पोज देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा," चैपलीन मूड...हैशटैगमंथबैक और हैशटैग गैलरीएक्सप्लोर."

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) और 'पंचायत' (Panchayat)  जैसे प्रोजेक्ट के लिए जाने जाने वाले जितेंद्र हाल ही में अपनी डिजिटल फिल्म 'चमन बहार' (Chaman Bahaar) में नजर आए थे. जितेंद्र ने जून में आईएएनएस को बताया था कि उनकी वेब सीरीज 'पंचायत' के दूसरे सीजन पर काम चल रहा है. यह भी पढ़े: पिता सैफ अली खान को अपना ‘मिकी माउस’ मानती हैं सारा अली खान

 

View this post on Instagram

 

Chaplin mood.. #monthback #galleryexplore

A post shared by Jitendra Kumar (@jitendrak1) on

उन्होंने कहा था, "दरअसल, पहले सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद ही लॉकडाउन शुरू हो गया और चीजें रुक गईं. दूसरे सीजन के लिए कहानी को लिखने का काम जारी है. लॉकडाउन के हटने के बाद ही आधिकारिक रूप से योजनाएं तैयार की जाएंगी, लेकिन हां, काम चल रहा है."