जेनिफर विंगेट ने 'बेहद 2' को बताया और भी ज्यादा रोमांचक, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
जेनिफर विंगेट (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget), जिन्होंने टेलीविजन धारावाहिक 'बेहद' (Beyhadh) में अपने नकारात्मक किरदार माया से दर्शकों का दिल जीत लिया था, वह इसके सेकंड सीजन के साथ फिर और भी जोरदार तरीके से लौटने की तैयारी कर रही हैं. शो के प्रोमो के लिए उन्होंने हाल ही में एक एरियल एक्ट भी किया.

उन्होंने कहा, "प्रोमो शूट के लिए हमने एक एरियल एक्ट के साथ शुरुआत की है जिसके रिहर्सल में मुझे बहुत मजा आया. मैं यह देखने के लिए बेताब हूं कि यह स्क्रीन पर कैसा दिखेगा. माया के किरदार को दोबारा निभाने का मैं और इंतजार नहीं कर सकती इसलिए अब खुद को संभाल लीजिए."

 

View this post on Instagram

 

She’s crossing all boundaries of crazy this time. Ready to get entangled in her “Maya”jaal? #Beyhadh2 #MayaAgain

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on

यह भी पढ़ें :Birthday Special: जेनिफर विंगेट की ये सेक्सी और बोल्ड फोटोज देखकर छुट जाएंगे आपके पसीने

इस किरदार को फिर से निभाने के लिए जेनिफर उत्साहित तो हैं, लेकिन वह थोड़ी सी घबराई हुई भी हैं. उन्होंने कहा, "माया एक बार फिर? लेकिन क्या हम तैयार हैं? मैं एक्टसाइटेड हूं और नर्वस भी हूं क्योंकि शो को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

Well aren’t I a ray of pitch black?! Welcome to the Darkside.

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on

यह शो दोबारा और भी अधिक गहनता के साथ वापस आ रहा है और मैं अपने व्यूअर्स को इस बात का भरोसा दिला सकती हूं कि यह सीजन और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. माया का हद फिर से ऐसी बाधाओं को तोड़ने जा रहा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते."

पहले सीजन में कुशाल टंडन लीड रोल में थे, लेकिन इस बार शिविन नारंग, जेनिफर के विपरीत नजर आएंगे. 'बेहद 2' का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा.