कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के दोबारा बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में प्रवेश करने और रियलिटी शो के सीजन 14 में कप्तान बनने के बाद से ही बिग बॉस के घर में चौंकाने वाली दरारें आ रही हैं. बंटवारे वाले टास्क में बाथरूम एरिया का बंटवारा होना है. जिसे रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) अपनी अपनी टीमों के पक्ष रखती हुई दलीले पेश करेगी और बतायेंगी क्यों उन्हें बाथरूम की दावेदारी देनी चाहिए. इसी टास्क के दौरान घर में ही नहीं बल्कि दोस्तों के बीच दीवारे पैड गई और जैस्मीन और रुबीना की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. जैस्मीन ने रुबीना को धमकी देते हुए कहा कि अगर वो चाहें तो पर्सनल बातों का खुलासा कर सकती हैं जो नैशनल टीवी पर अच्छी नहीं लगेंगी.
रुबीना ने अपना पक्ष रखते हुए निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) पर निशाना साधते हुए कहा निक्की ने लगेज रूम में गुस्सा निकालते हुए हमारे सामान की तोड़फोड़ की है. इस पर टास्क की सरपंच कविता कौशिक कहती हैं कि लगेज रूम बाथरूम के हिस्से में नहीं आता है. इस पर रुबीना कहती हैं कि यदि वह बाथरूम एरिया ने नहीं आता है तो जैस्मीन ने उन्हें अंदर जाने से क्यों रोका? जिस पर जैस्मीन अपना पक्ष रखते हुए रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पर आरोप लगाते हुए कहती है जो डिसिप्लिन हैं लगेज रूम का वो सबसे पहले अगर किसी ने ख़राब किया है तो वो रुबीना और अभिनव ने हैं. जिसपर रुबीना ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर लगेज रूम का हिस्सा इनका नहीं है तो इन्हें कोई हक्क नहीं बनता की वहां से कोई चीजे लाने और ना ले जाने पर विरोध जताने का. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14 Kavita Kaushik: वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कविता कौशिक ने बिग बॉस 14 के घर में नया ट्विस्ट लाने का किया वादा
Ek task ki wajah se kya aa jayegi @RubiDilaik aur @jasminbhasin ke rishte mein phoot?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss14 #BiggBoss2020 #BB14 pic.twitter.com/mFewEKoyut
— Sunne mein aaya hai ... (@ColorsTV) November 27, 2020
रुबीना की बहस के बाद जैस्मीन अपना आपा खो देती हैं और कहती हैं मैं बाथरूम पर आउंगी ना तो पर्सनल चीजे बहुत गंदी सामने आएगी जो नेशनल टीवी पर बोलती हुई अछी नहीं लगेगी. इस पर रुबीना भी जवाब में कहती हैं तुमको कॉम्पिटिशन जीतना हैं तो जाओ पर्सनल स्पेस में. अब सफाई ऐसी दिलानी हैं इसका स्तर ये खुद ही गिराएगी ये मैं नहीं.