हमारी बहू सिल्क के कास्ट-क्रू को लंबे समय से नहीं मिली है पेमेंट, वीडियो बनाकर कहा- हम कुछ कर ना बैठे
हमारी बहु सिल्क (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) ने काफी लोगों की हालत पतली कर दी है. ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर तो इसका बड़ा बुरा असर पड़ा है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि जी टीवी पर टेलीकास्ट हो चुके शो हमारी बहु सिल्क (Hamari Bahu Silk) के कलाकारों की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. क्योंकि शो के प्रोड्यूसर ने किसी की भी पेमेंट नहीं की. दरअसल ये शो पिछले साल 3 जून को लॉन्च हुआ था लेकिन फिर इसे 8 नवंबर को बंद कर दिया गया. इस शो में जान खान, चाहत पांडे, रीवा चौधरी, शौर्या सहगल, उर्वी सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया था. इन सबका आरोप है कि शो के कास्ट और क्रू की पेमेंट 1 साल से नहीं दी गई है. लॉकडाउन जब उन्हें पैसों की बेहद जरूरत है तो प्रोड्यूसर्स ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है.

इसके चलते अब सभी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपना तकलीफ शेयर की है और प्रोड्यूसर्स से पैसे की मांग की है. एक्टर, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस मैन, स्टाइलिस्ट, कैमरामैन सभी ने एक सुर ने अपने अटके हुए पैसे मांगे हैं. फिर चाहे जान खान ही सुप्रिया प्रियदर्शनी सभी ने अपना दुख जाहिर किया है. उनके मुताबिक प्रोड्यूसर सुध लेने को तैयार नहीं है ऐसे में जी में आता है कहीं कुछ कर ना बैठे.

आपको बता दे कि लॉकडाउन के चलते कई कलाकार आर्तिक तंगी से गुजर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने आत्महत्या कर ली है. कई सीरियल्स में सिख किरदार निभाने वाले मनमीत ने नवी मुंबई स्थित घर में खुद को फांसी लगा ली.