Bigg Boss 14: घर से लौटी गौहर खान का बॉयफ्रेंड जैद दरबार ने रोमांटिक अंदाज में किया स्वागत
गौहर खान जीत की खुशी और अपने शो के सदस्यों के अलविदा कहकर अपने घर लौटी. गौहर को मिली जीत का जश्न उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार ने बेहद रोमांटिक अंदाज से मनाते हुए उन्हें क्वीन का दर्जा दिया.
टीवी जगत का सबसे मशहूर शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)शुरू हो गया हैं, इस शो में सीनियर सदस्यों के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauahar Khan) बिग बॉस 14 में दो हफ्तों के लिए शरिख हुए थे. दो हफ़्तों में अपना बेबाक अंदाज और गेम खेलना का अनोखे तरकीब से गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की टीम को बजर टास्क में हराकर अपना बोलबाला बिग बॉस के घर में रखा. वहीं अब गौहर खान जीत की खुशी और अपने शो के सदस्यों के अलविदा कहकर अपने घर लौटी. गौहर को मिली जीत का जश्न उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) ने बेहद रोमांटिक अंदाज से मनाते हुए उन्हें क्वीन का दर्जा दिया.
जैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और गौहर की रोमांटिक फोटो शेयर कर अपनी क्वीन का स्वागत किया. जैद और गौहर इस फोटो में मेड फॉर इच अदर लग रहे है. दोनों कपल्स की स्माइल फोटो को चार चांद लगा रही है. जैद ने इस फोटो को प्यारासा कैप्शन देकर शेयर करते हुए लिखा," बस एसे ही हमेशा की तरह कातिलाना, स्वागत हैं रानी. जिंदगी की राह में तुम्हें और सफलता, और ताकत मिले." यह भी पढ़े: Gauahar Khan to Marry Zaid Darbar? गौहर खान अगले महीने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से करने जा रही हैं शादी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
बता दें कि हाल ही में जैद दरबार ने इंटरव्यू के दौरान हिंट देते हुए बताया था कि जैद और गौहर खान इसी साल में शादी के बंधन में बंधनेवाले हैं. गौरतलब है की गौहर ने शादी की बातों को महज एक अफवाए बताते हुए उन बातों का खंडन किया.