हाल ही में एकता कपूर ने(Ekta Kapoor) अपने शो नागिन 4 (Naagin 4) के खत्म करने के फैसले के साथ नागिन के सीजन 5 का ऐलान भी कर दिया था. तभी से इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि एकता कपूर के इस चर्चित शो में कौन नजर आने जा रहा है. हाल ही में एक वेबसाईट ने दावा किया कि नागिन 5 को लेकर प्रोड्यूसर दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के साथ बिग बॉस 13 से चर्चा में आए असीम रियाज (Asim Riaz) को भी कास्ट किया है. जिसके बाद से ही फैंस टीवी स्क्रीन पर इस जोड़ी को देखने के लिए बेताब हो गए. हालांकि मेकर्स के तरफ अभी तक कास्ट को लेकर कोई बात नहीं कही गई है.
ऐसे में अब खुद दिव्यांका त्रिपाठी ने साफ़ कर दिया है कि वो अपनी ख़ास दोस्त एकता कपूर के शो में इसका हिस्सा बनने जा रही हैं या नहीं. दरअसल एक यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए दिव्यांका ने इस खबर को गलत बताया. दिव्यांका के मुताबिक ये एक गलत न्यूज है. यह भी पढ़े: असीम रियाज ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ और शहनाज भी नहीं हैं बिग बॉस 13 के WhatsApp ग्रुप का हिस्सा
Nope...False news 😄 https://t.co/oHzdk9KvqI
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) June 5, 2020
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच एकता कपूर ने सभी को बताया कि वो नागिन 4 को अब बंद किया जाएगा. हालांकि उन्होंने फैंस से ये भी कहा कि नागिन 4 के खत्म होने के साथ ही हम नागिन 5 की शुरुआत भी करेंगे. जिसके बाद से ही इसकी कास्टिंग को लेकर सवाल होने लगे थे.