Kundali Bhagya स्टार Dheeraj Dhoopar बने पिता, वाइफ Vinny Arora ने दिया बेटे को जन्म

टीवी शो 'कुंडली भाग्य' स्टार धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा के घर किलकारियां गूंज उठी हैं.

धीरज धूपर और पत्नी विन्नी अरोड़ा (Photo Credits: Instagram)

Dheeraj Dhoopar and wife Vinny Arora blessed with a baby boy: टीवी शो 'कुंडली भाग्य' स्टार धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. विन्नी ने बेटे को जन्म दिया है जिसकी घोषणा करते हुए अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. बीते काफी समय से फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार था. सोशल मीडिया पर विन्नी की कई सारी तस्वीरें भी देखने को मिलती थी जिसमें वो बेबी बंपर के साथ पोज करती हुई नजर आती थी.

धीरज ने इंस्टाग्राम अपने पिता बनने की तथा अपने घर बेटे के आगमन की खुशखबरी को शेयर करते हुए लिखा,"हमें ये बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि आज हमारे घर बेटे का आगमन हुआ है. प्राउड पेरेंट्स विन्नी अरोड़ा और धीरज." इस घोषणा के साथ ही उन्होंने अपनी और विन्नी की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो भी शेयर की जिसमें उनकी खुश साफ देखी जा सकती है.

उनके इस पोस्ट को देखने के बाद अदा खान, रिद्धिमा पंडित समेत मनोरंजन जगत के कई सारे स्टार्स और साथ ही उनके फैंस ने उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं. बता दें कि विन्नी की प्रेगनेंसी के साथ वो और धीर बीते काफी समय से चर्चा में थे.

Share Now

\