छोटे परदे के पॉपुलर शो छोटी सरदारनी (Choti Sarrdaarni) में काफी उथल पुथल देखने को मिल रही हैं. हाल ही में शो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कृतिका सेंगर की एंट्री हुई थी. उनकी इस एंट्री के पीछे की वजह निमृत कौर अहलूवालिया की खराब तबीयत को बताया गया था. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि मेकर्स एक बार फिर निमृत कौर अहलूवालिया को शो में बतौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर लाने जा रही हैं. दरअसल मेकर्स शो की टीआरपी को फिर से संभालना चाहते हैं. इसलिए वो निमृत को शो में लाना चाहते हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कृतिका ने कहा कि उन्हें भी पता चला है कि निमृत फिर से शो में वापसी कर रही हैं. मेरी शो में एंट्री की उनकी तबीयत खराब होने के चलते ही हुई थी. अब जब वो ठीक हो चुकी हैं और शो में वापसी करने जा रहे हैं तो मैं काफी खुश हूं. ये शो निमृत के चलते ही फेमस हुआ है वो इस शो का फेस रही हैं.
इसके साथ ही अपने इंटरव्यू में कृतिका ने कहा कि उन्हें दूसरे किसी कलाकार की जगह लेने का कोई शौक नहीं है. क्योंकि मेकर्स को एक बड़ा नाम चाहिए था. जिससे निमृत की कमी को पूरा किया जा सके.