Bigg Boss OTT की ट्रॉफी जीतने के बाद दिव्या अग्रवाल के सोशल मीडिया पेज से किया गया ये खास पोस्ट
बिग बॉस ओटीटी के आखिरी लम्हों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि ये बिग बॉस ओटीटी की विनर. हमने कर दिखाया दोस्तों. हम उसके साथ रोये. हमने उसके साथ सुबह का डांस किया. जब वो नॉमिनेट हुई तो हम नर्वस भी हुए.
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के पहले सीजन का खिताब दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपने नाम कर लिया है. इस कामयाबी के बाद दिव्या के फैंस से खुशियां मनाते दिखाई दिए. जबकि वहीं दिव्या अग्रवाल के सोशल मीडिया पेज से भी उनकी इस जीत के बाद फैंस के नाम एक खास पोस्ट शेयर किया गया. जिसे देखने के बाद उनके तमाम फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
बिग बॉस ओटीटी के आखिरी लम्हों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि ये बिग बॉस ओटीटी की विनर. हमने कर दिखाया दोस्तों. हम उसके साथ रोये. हमने उसके साथ सुबह का डांस किया. जब वो नॉमिनेट हुई तो हम नर्वस भी हुए. जब उसने टास्क जीता तो हम खुश हुए. अब सारी मेहनत का नतीजा आ चुका है. हमारी रियल्टी क्वीन, हमारी शेरनी बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी अपने घर लेकर आई है. शुक्रिया आप सभी का जो हमारे साथ 6 हफ़्तों की जर्नी का हिस्सा रहें. इतना प्यार बरसाने और विनर बनाने के लिए शुक्रिया. हमें हमारी लड़की पर नाज है.
आपको बता दे कि शमिता शेट्टी, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल टॉप 5 में थे. जहां प्रतीक ने पहले ही पैसों से भरा बैग लेकर शो को टाटा बाय बाय कह दिया. जिसके बाद चौथे नंबर पर रहें राकेश बापट, जबकि तीसरे नंबर पर शमिता शेट्टी रही. जिसके बाद दिव्या और निशांत के बीच मुकाबला रहा. जहां दिव्या ने बाजी मार ली.