Bigg Boss OTT: क्या शमिता शेट्टी और राकेश बापट में बढ़ रही हैं नजदीकियां? सोशल मीडिया पर चर्चा हुई शुरू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में राकेश शमिता के करीब जाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही घर में कई बार फ़्लर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
जब से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में एंट्री की है तभी वो खबरों में बनी हुई हैं. दरअसल अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा के बाद शमिता की इस एंट्री को काफी बोल्ड कदम माना गया. तो वहीं अब घर के अंदर मौजूद शमिता लगातार अपने गेम से फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. लेकिन अब शमिता सोशल मीडिया पर एक खबर के चलते चर्चा में बनी हुई है. दरअसल घर के अंदर शमिता शेट्टी की जोड़ी एक्टर राकेश बापट के साथ बनी हुई है.
घर के अंदर दोनों बतौर जोड़ी अच्छा गेम दिखा रहे हैं. लेकिन अब इनके बीच नजदीकियां भी देखने को मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में राकेश शमिता के करीब जाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही घर में कई बार फ़्लर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. तो वहीं शमिता के हाथों पर किस करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढती नजर आ रही है. ऐसे में घर के अंदर भी इन्हें लेकर बातें होने लगी है.
घर से बाहर आए एक्टर करणनाथ ने भी माना है कि शमिता और राकेश बापट के बीच नजदीकियां काफी गहरा गई है.