Bigg Boss OTT में अक्षरा सिंह और जीशान खान के बीच हुई जमकर बहस, भोजपुरी एक्ट्रेस ने मारा धक्का
जीशान खान और अक्षरा सिंह (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपना दम दिखाती दिखा दी नजर आ रही है. पिछले दो हफ्तों में उन्होंने अपने जबरदस्त खेल के दम पर काफी सुर्खियां बटोरी है. इसे साथ ही साथ वो घर की पहली बॉसलेडी भी बनी. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिसके चलते हैं अक्षरा के फैन्स हैरान रह जाएंगे. क्योंकि घर के अंदर अक्षरा सिंह और जीशान खान के बीच जमकर लड़ाई हुई है. दरअसल घर में जीशान खान (Zeeshan Khan) और दिव्या अग्रवाल बिग बॉस के नए बॉसमैन और बॉस लेडी बने है. ऐसे में जीशान जब अक्षरा को काम करने के लिए कहते तो अक्षरा ने उन्हें बाद में करने के लिए कहती हैं. लेकिन उनसे कहते है कि अभी के अभी काम करो जिससे अक्षरा नाराज हो जाती है और दोनों के बीच जमकर बहस होती है.

दोनों के बीच की लड़ाई बढ़ती चली जाती है. जिसके बाद दोनों एक दूसरे के पेरेंट्स का नाम बीच में लेकर आते हैं. तभी अक्षरा जीशान को धक्का मार देती हैं.  हालांकि इस चक्कर में अक्षरा के  उंगली में चोट लग जाती है और खून निकलने लगता है. इसके बाद अक्षरा बिग बॉस से अपील करती है कि उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया जाए. घर के अंदर पूरा ड्रामा आप इस वीडियो में देख सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

आपको बता दें कि बिग बॉस में एंट्री करने के साथ ही अक्षरा सिंह ने साफ कर दिया था कि इस बार भोजपुरी सिनेमा की अलग ही मिसाल पेश करेंगी. अक्षरा के मुताबिक बिग बॉस के घर में कई भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स जा चुके हैं. लेकिन उन्हें हमेशा अंडरडॉग ही माना गया. लेकिन इस बात वो गलत साबित करना चाहती और बिहार और यूपी का नाम उपर करना चाहती हैं.