Bigg Boss 15: Salman Khan OTT पर शो को नहीं करेंगे होस्ट, इस सेलेब्रिटी बन सकता है नया एंकर!

बॉलीवुड के भाईजान सलमान के टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है और ऐसे में फैंस भी इसे लेकर बेताब हैं. हाल ही में खबर आई थी कि मेकर्स ने इस बार फैंस को तोहफा देते हुए फैसला किया है कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (वूट एप) पर टीवी से 6 हफ्ते पहले से प्रसारित किया जाएगा.

Bigg Boss ( Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान के टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है और ऐसे में फैंस भी इसे लेकर बेताब हैं. हाल ही में खबर आई थी कि मेकर्स ने इस बार फैंस को तोहफा देते हुए फैसला किया है कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (वूट एप) पर टीवी से 6 हफ्ते पहले से प्रसारित किया जाएगा. शो से जुड़ी एक ताजा अपडेट अब मीडिया में काफी चर्चा में आ गई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो ओटीटी पर सलमान खान इस शो को होस्ट नहीं करेंगे. अपनी आगामी फिल्मों के कम में व्यस्त सलमान खान ओटीटी पर प्रसारित किये जाने एपिसोड में नजर नहीं आएंगे. इस बार शो में कॉमनर्स भी हिस्सा लेन वाले हैं और ऐसे में इसमें और भी ज्यादा मनोरंजन की उम्मीद की जा सकती है. वहीं सलमान की जगह एक नया होस्ट शो को ओटीटी पर होस्ट करता नजर आ सकता है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15 का हिस्सा नहीं बनेगी अंकिता लोखंडे, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

अटकलें लगाईं जा रही हैं कि बिग बॉस 13 के विजेता का खिताब अपने नाम करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला यहां बतौर एंकर नजर आ सकता है. उनके अलावा फराह खान के नाम को लेकर भी कयास लगाया जा रहा है. फराह ने सलमान की गैरमौजूदगी में 'बिग बॉस 8 हल्ला बोल' को बखूभी होस्ट भी किया था.

मेकर्स ने इस बार कुछ ऐसे ट्विस्ट जोड़े हैं जिसके चलते कंटेस्टेंट्स को खुद को शो में बनाए रखना बेहद मुश्किल होगा और इसके चलते इनके बीच कॉम्पटीशन भी बढ़ेगा. आपको बता दें कि शुरू के 6 हफ्तों में इन कंटेस्टेंट्स को वोट आउट करने की जिम्मेदारी दर्शकों पर होगी और उनके वोट के अनुसार ही ये टी होगा कि कौन यहां रहेगा और कौन बाहर होगा. इसके बाद बचे हुए 6-7 प्रतियोगियों को ही शो में एंट्री दी जाएगी.

Share Now

\