Bigg Boss 14: निक्की तंबोली के रवैये से नाराज हुए सलमान खान, खुद साफ किया राखी सावंत का बिस्तर!
सलमान खान ने बिग बॉस के पिछले सीजन में घर में एंट्री करके खुद साफ-सफाई का बीडा उठाकर घरवालों को सबक सिखाया था. सलमान ने बर्तन धोने से लेकर फर्श की सफाई तक, सब कुछ खुद ही किया था. अब एक बार फिर वो इतिहास दोहराने जा रहे हैं.
Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan) ने बिग बॉस के पिछले सीजन में घर में एंट्री करके खुद साफ-सफाई का बीडा उठाकर घरवालों को सबक सिखाया था. सलमान ने बर्तन धोने से लेकर फर्श की सफाई तक, सब कुछ खुद ही किया था. अब एक बार फिर वो इतिहास दोहराने जा रहे हैं. शो के मौजूदा सीजन में वो एक बार फिर घर में साफ-सफाई करने के लिए एंट्री करने जा रहे हैं. इस बार वो राखी सावंत का बिस्तर साफ करते हुए नजर आएंगे.
राखी सावंत और निक्की तंबोली के बीच की अनबन से तो सभी वाकिफ हैं. इसी के चलते निक्की राखी का बिस्तर साफ करने से मना कर देती हैं. इस बात से नाराज सलमान खुद घर में प्रवेश करते हैं और राखी का बिस्तर ठीक करते हैं. ये देखकर निक्की को भी शर्मिंदगी महसूस होती है.
अब सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी ये गॉसिप सामने आने के बाद दर्शकों को भी आनेवाले 'वीकेंड का वार' एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. शो के हालिया एपिसोड में हमने देखा कि राखी को जब पता चलता है कि उनकी मॉम अस्पताल में है तो वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं और कहती हैं, "तुझे कुछ नहीं होगा मां."
इसी के साथ राखी अपनी मॉम से आग्रह करती हैं कि वो उनके पति रितेश से आग्रह करें कि वो जल्द ही दुनिया के सामने आएं.