Bigg Boss 14: Abhinav Shukla के लिए फूट फूटकर रोती दिखीं Rakhi Sawant, नॉमिनेशन का ये Video आया सामने
बिग बॉस 14 के 2 फरवरी (2 February Episode) यानी आज के एपिसोड में राखी सावंत काफी भावुक होती नजर आएंगी. शो के मेकर्स द्वारा शेयर किये आगे लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में नॉमिनेशन प्रक्रिया की झलक दिखाई गई है. इसी दौरान राखी को एक फैसला लेना है जहां वो परेशान होकर रोने लगती हैं.
Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 के 2 फरवरी (2 February Episode) यानी आज के एपिसोड में राखी सावंत (Rakhi Sawant) काफी भावुक होती नजर आएंगी. शो के मेकर्स द्वारा शेयर किये आगे लेटेस्ट प्रोमो वीडियो (Video) में नॉमिनेशन प्रक्रिया की झलक दिखाई गई है. इसी दौरान राखी को एक फैसला लेना है जहां वो परेशान होकर रोने लगती हैं. इस बार बिग बॉस ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बचने के लिए घरवालों को एक टास्क दिया है जहां सभी घरवालों को बारी-बारी से एक किताब से उस कंटेस्टेंट के पन्ने को फाड़ना होगा जिसे उन्हें बेघर करवाना है. जिस कंटेस्टेंट का पन्ना सुरक्षित होगा उसे नॉमिनेशन से बचा लिया जाएगा.
इस दौरान राखी इस असमंजस में पड़ी हुई हैं कि अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को वोट आउट करना है या बचाना है. बता दें कि राखी और अभिनव एक दूसरे से बात नहीं करते हैं. वीडियो में राखी कहती हैं, "तुमने मेरे साथ बहुत बुरा किया है." राखी कहती हैं, "मेरे हाथ क्यों कांप रहे हैं." बता दें कि राखी का फैसला ये तय करेगा कि अभिनव इस शो में बने रहेंगे या नहीं.
याद दिला दें कि जब राखी ने इस शो में एंट्री की थी तब वो मजे के लिए अभिनव से रुबीना दिलैक के सामने फ्लर्ट करती थी. लेकिन बाद में राखी ने तरह-तरह से अभिनव को रिझाना शुरू कर दिया जिससे वो और रुबीना काफी नाराज भी हो गए. अभिनव ने साफतौर पर कह दिया था कि वो राखी के मनोरंजन का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. अब शो के आज के एपिसोड में पता चलेगा कि राखी अभिनव को लेकर किया फैसला लेती हैं.