Bigg Boss 14 October 15 Episode: टास्क के दौरान फिर भिड़े घर वाले, सिद्धार्थ ने हिना और गौहर को फेंका पूल में
टास्क के दौरान एजाज खान और राहुल वैद्य के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिलती है. राहुल एजाज को अंकल, चाचा जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

बिग बॉस में आज का दिन भी दर्शकों के लिए कई सारे इमोशन लेकर आया. सिद्धार्थ ने अपने पिता को याद कर जहां माहौल इमोशनल बनाया वहीं निक्की ने घर का काम ना करने की जिद्द कर घर वालों का मूड खराब कर दिया. जबकि टास्क दौरान एक बार फिर घर वालों के बाच जमकर खींचतान हुई और एक दूसरे पर टीका टिप्पणी की गई. तो वहीं सिद्धार्थ ने गौहर और हिना को पूल में फेंककर माहौल मस्ती भरा बना दिया.
बिग बॉस में आज सिद्धार्थ शुक्ला अपने पिता को याद करते दिखाई दिए. सिद्धार्थ पिता के साथ बिताए दिनों को याद करते दिखाई दिए. तो वहीं दूसरी तरफ निक्की तंबोली एक बार फिर घर काम करने से मना करती दिखाई दी. निक्की साफ़ करती है कि वो सेफ है इसलिए काम नहीं करेंगी. ऐसे में जब वो डेंजर आएगी तभी काम करेंगी.
टास्क के दौरान एजाज खान और राहुल वैद्य के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिलती है. राहुल एजाज को अंकल, चाचा जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं. जबकि वहीं निशांत और शहजाद के बीच जमकर धक्कामुक्की देखने को मिलती है. तो वहीं निशांत पेड़ पर चढ़ जाते हैं. जिसके बाद बिग बॉस उन्हें ऐसा करने से रोक देते हैं.
जिसके बाद टास्क को बारिश के चलते रोक दिया जाता है. ऐसे में सिद्धार्थ हिना खान और गौहर खान के साथ मस्ती के मूड में दिखाई देते हैं. वो दोनों को उठाकर पूल में फेंक देते थे. जिसके बाद वो भी कूद जाते हैं.