Bigg Boss 14 November 18 Episode: कैप्टेंसी टास्क हुआ रद्द, रुबीना और जैस्मिन की दोस्ती में आई दरार
बिग बॉस 14 में राहुल और रुबीना के बीच कैप्टन टास्क में घर वाले जमकर एक दूसरे से भिड़ते दिखाई दिए. इस दौरान रुबीना और जैस्मिन की दोस्ती में भी दरार आती दिखाई दी.
Bigg Boss 14 November 18 Episode: बिग बॉस (Bigg Boss 14)में आज एक बार फिर कैप्टेंसी टास्क हुआ. जहां घर वाले अपने अपने पसंदीदा को राजा बनाने के लिए जमकर लड़ते भिड़ते दिखाई दिए. एक तरफ राहुल वैद्य के लिए जहां अली गोनी, जैस्मिन भसीन, कविता कौशिक, जान कुमार सानू ने मोर्चा संभाला वहीं रुबीना दिलैक के लिए अभिनव शुक्ला, एजाज खान, निक्की तंबोली और पवित्रा पुनिया उतरे. इस दौरान दोनों टीम कई आपस में भिड़े. इस टास्क में जहां घर के कई सदस्य एक बार फिर आपस में भिड़ते दिखाई दिए वहीं रुबीना, अभिनव और जैस्मिन के दोस्ती में कडवाहट आती दिखाई दी.
हालांकि टास्क के अंत तक में कोई भी दिल नहीं बना सका. जिसके चलते बिग बॉस ने खुद ही इस टास्क को रद्द कर दिया. वैसे इस टास्क में एक ऐसा मौका भी आया जहां पूरा घर हंस हंस के लोटपोट हो गया. दरअसल रुबीना ने नेशनल टीवी पर अपने पति अभिनव को अभिषेक कहकर बुला बैठती है. जिसके बाद बाद हर कोई उनके मजे लेने लगता है.
टास्क खत्म होने के बाद एजाज खान और निक्की तंबोली के बीच बहस शुरू हो गई. निक्की घर के बर्तन धोने से मना कर देती हैं जिससे एजाज नाराज हो जाते हैं और वो निक्की को ताने मारना शुरू कर देते हैं. जिसके बाद कई घर वाले निक्की के बर्ताव से खफा दिखाई देते हैं.
शो के आखिरी में जान कुमार सानू अपनी खूबसूरत आवाज से माहौल को रोमांटिक बना देते हैं. जिसे आधे घर वाले एन्जॉय करते दिखाई देते हैं.